बाराबंकी के ख्यातिप्राप्त वकील, खुमार मेमोरियल अकादमी के संस्थापक और पूर्व एमएलसी एवं अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन स्वर्गीय गयासुद्दीन किदवई की स्मृति में 22 अक्टूबर 2024 को नगर पालिका परिषद के सभागार में स्वर्गीय गयासुद्दीन किदवई मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हुनर मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देना और गयासुद्दीन किदवई की समाज सेवा के कार्यों को याद करना था।
मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न स्टालों पर जाकर महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की जानकारी ली और उनकी सराहना की। उन्होंने इन उत्पादों की खरीदारी भी की, जिससे स्थानीय हस्तशिल्प को प्रोत्साहन मिला।
अरविंद सिंह गोप ने इस मौके पर स्वर्गीय गयासुद्दीन किदवई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा, “गयास चचा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनके समाज सेवा के कार्य आज भी जीवित हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल में तमाम गरीबों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की, और आज उनके सुपुत्र फ़रजुद्दीन किदवई साहब उसी मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं कामना करता हूं कि फराज भाई इस मिशन में सफल हों और उनके कदमों को हमेशा सफलता मिले।”
कार्यक्रम में स्वर्गीय गयासुद्दीन किदवई के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जिसे मौलाना मुफ्ती फराज अंसारी ने लिखा है। पुस्तक का विमोचन अरविंद सिंह गोप के साथ सदर विधायक सुरेश यादव, चेयरमैन शीला सिंह, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, फरजुद्दीन किदवई, अमीनुद्दीन किदवई, फर्रुख मुबीन, अजय वर्मा बबलू, अविरल कुमार सिंह, हुमायूं नईम खां, मौलाना नूरुल हसन, अंजुम किदवई, डॉ. एच. ए. उस्मानी, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर युवा सपा नेता अविरल कुमार सिंह को अमीनुद्दीन किदवई एडवोकेट द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में ओवेस किदवई, दीपक गुप्ता, हशमत अली गुड्डू, और कई अन्य प्रमुख लोग भी शामिल हुए।
हुनर मेले में महिलाओं की कड़ी मेहनत और प्रतिभा को पहचान देने का प्रयास किया गया, ताकि उन्हें स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का अवसर मिले।