
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक नाबालिग लड़की का गैंगरेप किया गया. तीनों आरोपी लड़की के पड़ोस के ही रहने वाले हैं और गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार हैं. नसीरपुर थाना क्षेत्र के केशरी गांव में हुई इस वारदात के बाद पीड़ित लड़की के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने गैंगरेप के बाद जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.
नसीरपुर थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक, वारदात नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव केसरी में हुई. तीन युवकों पर आरोप हैं कि वो नाबालिग को रास्ते से खींचकर एक खाली मकान में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता के मुताबिक, जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी.