
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार (6 जून) को मध्य प्रदेश के मंदसौर में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के मंदसौर दौरे के लिए कांग्रेस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं किसान आंदोलन के दौरान माहौल बिगड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रैली के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीते साल छह जून को हुए किसान आंदोलन में नीमच-मंदसौर जिले के छह किसान हिंसा के भेंट चढ़ गए थे. किसान आंदोलन को आगामी छह जून को एक साल पूरा हो जाएगा और इसकी बरसी मनाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचेंगे. मंदसौर गोलीकांड के विरोध में किसानों ने एक जून से दस जून तक ‘ग्राम बंद’ आंदोलन का ऐलान किया है. इस आंदोलन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्र में दूध सब्जियां, फल आदि बेचने के लिए किसान नहीं आएंगे.