
तहलका टुडे टीम/मनोज शुक्ला
बाराबंकी की रामनगर तहसील क्षेत्र पर्यटन स्थल लोधेश्वर में प्रतिज्ञा यात्रा पहुची,घोटाले बाज़ मायावती सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ,पीएल पुनिया ज्ञानेश शुक्ला जनपद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरनाथ मिश्रा आदि लोगों के साथ
बाराबंकी में कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा में रामनगर महादेव शिव मंदिर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री @plpunia जी, श्री @Rakesh_Sachan_ जी पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री @pradeepjain52 जी और श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने जलाभिषेक किया।#कांग्रेस_की_प्रतिज्ञाएँ pic.twitter.com/BnB99Pvpfu
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 23, 2021
पहुँचे लोधेश्वर महादेव मंदिर परकिया पूजा अर्चना,लगवाया तिलक,मच गया हड़कंप
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जय कारा लगाए और पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ल भूत भावन लोधेश्वर के मंदिर के अंदर पहुंच कर बैठे, नतमस्तक हुए, नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा की जात पात को हम नहीं मानते हैं हम तो सीधे गंगा जमुनी तहजीब पर अमल करते हैं यही हमारा नारा है,
दर्शन करके कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के बगल रैन बसेरा ने पहुंचकर जलपान ग्रहण किया फिर रथ यात्रा महादेवा लोधेश्वर से वापस प्रस्थान कर गये,
वही चर्चाओं का बाजार गर्म है आमतौर पर किसी मुस्लिम व्यक्ति को आज तक महदेवा में पूजा अर्चना करते लोगो ने नही देखा,हा आपसी भाई चारे में कांवरियो की सेवा और लंगर में आगे बढ़ कर रहते हुए ज़रूर देखा गया।