
तहलका टुडे
लखनऊ-अदब की सर ज़मीन हमेशा से इत्तेहाद बैनुल मुसलेमीन के लिए चर्चित रही है ,ऐनुल हयात ट्रस्ट शहर की दीगर शिया सुन्नी तंजीमो के साथ 4 साल से मुसलसल यह प्रोग्राम कर रहा है बहारे रहमत पयामे वहदत विषय से होने वाला कार्यक्रम इस साल 24 नवंबर इतवार को शाम 7:15 बजे से छोटे इमामबाड़े में होने के लिये पोस्टर जारी हो गये है।जो लखनऊ समेत आस पास के शहरों में चस्पा के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंतिज़ामिया ने बताया कि आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नक़वी साहब की सदारत में होने वाले इस प्रोग्राम में खुसूसी मेहमान वली-ए-फक़िह आयतुल्लाह ख़ामेनई साहब के हिंदुस्तान के नुमाइंदे आग़ा महदवीपुर, नदवातुल ओलेमा लखनऊ के प्रिंसिपल मौलाना सईदुर्रहमान आज़मी नदवी साहब,उत्तराखंड से अमीरे शरीयत मौलाना ज़ाहिद रज़ा साहब,ईरान के इस्लामिक स्कॉलर हुज्जातुल इस्लाम मौलाना वलीपूर साहब, अंजुमन फ़लाह दारैन के सद्र मौलाना जहांगीर कासमी साहब खिताब करेंगे।
2:30 घण्टे चलने वाले इस प्रोग्राम में हर फिरके के लोग शामिल होंगे,इंतिज़ामिया ने इस कार्यक्रम में अवाम से बड़ी संख्या में शिरकत की इल्तेजा की है।