
फिल्म निर्माता करण जौहर की अवेटेड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ कहा जा रहा था कि इसी साल 23 नवंबर को रिलीज की जाएगी, लेकिन आपको बतला दें कि यह गलत है, क्योंकि अब फिल्म की रिलीज डेट बदल चुकी है। अब यह फिल्म आगामी साल 10 मई को रिलीज होगी।
इस संबंध में करण ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘एसओटीवाई-2′ की नई रिलीज डेट आ गई है, एडमिशन अब 2019 की गर्मियों में होंगे।’ इसके साथ उन्होंने अगले ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ’10 मई, 2019! गर्मियों में बढ़ेगी गर्मी।’
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर करण का यह टि्वट बताता है कि अब यह फिल्म 23 नवंबर को रिलीज नहीं होने वाली है। यहां आपको बतला दें कि यह फिल्म 2012 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल है। तब इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था और आलिया भट्ट,
वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में इसी फिल्म के जरिए डेब्यू किया था। फिल्म को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है अब अगली रिलीज डेट आने से कुछ मायूसी भी है। गौरतलब है कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं, जबकि इसमें टाइगर श्रॉफ के अलावा तारा सुतारिया और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं।