कभी कभी नाटकीय रुपांतर करते हुए भी ऐसा कुछ घटित हो जाता है कि असलियत में उसे भुला पाना बहुत मुश्किल होता है। दरअसल अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ के निर्देशक अमर कौशिक का कहना है कि उनका इस फिल्म से जुड़ा अनुभव रोंगटे खड़े करने जैसा रहा है। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि शूटिंग करते हुए
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को अनेक तरह के अजीबो-गरीब अनुभवों से गुजरना पड़ा। मध्य प्रदेश के चंदेरी कस्बे में की गई शूटिंग का जिक्र करते हुए कौशिक ने बताया कि चंदेरी में शूटिंग के दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने टीम को आगाह किया था कि वो रात के समय इस सड़क पर शूटिंग नहीं करें,
लेकिन टीम ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। रात में शूटिंग जारी रखी गई और उसी दौरान अचानक ऐसी घटनाएं घटित होती चली गईं कि रोंगटे खड़े हो गए। सबसे पहले तो शूटिंग शुरु होती लेकिन कैमरे का फोकस पुलर ही ठीक से काम नहीं कर रहा था। इसके बाद अचानक से बिजली खुद ब खुद आ-जा रही थी, इसके चलते बल्ब भी दिक्कत देने लगे।
कौशिक ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के एक दिन पहले ही कुछ स्थानीय लोग उनके पास आए थे और उन्होंने आगाह करते हुए कहा था कि जिस सड़क पर आप लोग शूटिंग कर रहे हैं, वो भूतिया है और वहां रात में तो कोई नहीं जाता है। गांव वालों के मना करने के बावजूद फिल्म मेकर्स ने इस बात
को गंभीरता से नहीं लिया और शूटिंग की, लेकिन घटनाएं जो घटीं उससे रोंगटे जरुर खड़े हो गए। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा स्त्री फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी।
