हैदरगढ़ बाराबंकी। सफल व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है ।यही शिक्षा जब संस्कारों से फलीभूत रहती है ।तो शिक्षा का स्वरूप सार्थक हो जाता है। उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने श्री साईं कान्वेंट स्कूल जौरास त्रिवेदीगंज के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं।
सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया ने कहा ग्रामीण अंचल में श्री साईं कान्वेंट स्कूल शिक्षा की जो अलख जगाए हुए हैं वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा फिर भी छात्र-छात्राओं के शिक्षित होने में तब और सकारात्मक रुख आ जाएगा जब उन्हें संस्कारों से भी सम्मानित शिक्षक जन मालामाल कर दे। राजू भैया ने अभिभावकों का आवाहन करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर के चले। क्योंकि तभीअपने नैनिहालो की शिक्षा को सार्थक किया जा सकता है जब संस्कारों की पोटली से व्यक्तित्व हमेशा फलीभूत रहे ।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि त्रिवेदी गंज ब्लॉक प्रमुख गोमती यादव ने कहा शिक्षा एक ऐसा मंत्र है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर सकता है ।जिला पंचायत सदस्य अम्बर जायसवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं जीवन में सफल होने के लिए भली भात शिक्षा ग्रहण करें। प्रलयंकर मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि आज अत्याधुनिक शिक्षा का महत्व तेजी से बढ़ा है ,कहीं ना कहीं दीक्षा पीछे हुई है ।ऐसे में शिक्षकों को इस पर ध्यान देना होगा। इस मौके पर विद्यालय के सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि राजू भैया एवं प्रमुख गोमती यादव तथा अंबर जायसवाल के द्वारा सम्मानित किया गया। आए हुएअतिथियों का स्वागत प्रबंधक गुरुदीन विश्वकर्मा एवं प्रधानाचार्य अमित यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे देख कर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे ।श्री साईं स्कूल के वार्षिक उत्सव में प्रमुख रूप से विवेक यादव ,संजय वर्मा ,रमाकांत रावत, अंकित शर्मा ,सविता यादव,अपर्णा अवस्थी, भाग्यलक्ष्मी, मीनू वर्मा ,एसपी सिंह ,वैभव सिंह, इकरा फातिमा, मोहम्मद अहमद ,अजय वर्मा, दुर्गेश यादव ,लुकमान मोहम्मद, जहीर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन महेंद्र सिंह रोहित ने किया जबकि अध्यक्षता प्रबंधक गुरुदीन विश्वकर्मा ने की।