
तहलका टुडे टीम
लखनऊ-विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से पुरस्कृत राजभाषा में अकेला सर्वोत्तम कार्य करने वाल देश का सर्वाधिक पासपोर्ट जारी करने वाले क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ की राजभाषा पत्रिका *कायाकल्प* के चतुर्थ अंक का विमोचन राजभवन में महामहिम राज्यपाल के कर कमलों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा,, अवनीश रस्तोगी,संदीप शुक्ला, संजय श्रीवास्तव,पारस पाण्डेय, लकी सिंह एवं पत्रिका के संपादक संजय वर्मा उपस्थित रहे।
संजय वर्मा ने इस पत्रिका का संपादन बड़ी मेहनत से किया हैं,राज्यपाल ने इस पर इनकी हौसलाअफजाई के साथ बधाई भी दी।