
समाजवादी पार्टी ने बाराबंकी में सीटों के बंटवारे को लेकर बड़ा फैसला लेकर विपक्ष में हड़कंप मचा दिया है
अब राकेश वर्मा कुर्सी से,अरविंद सिंह गोप दरियाबाद से,फरीद महफूज़ क़िदवई रामनगर से लड़ेंगे सपा से चुनाव,
26 जनवरी ,झंडा रोहण के पार्टी कार्यालय के कार्यक्रम लखनऊ में राकेश वर्मा और अरविंद सिंह गोप को बुलाकर लिया अखिलेश यादव ने ये बड़ा फैसला,दोनो को सम्मान दिया जिससे दोनों मुतमइन नज़र आये,सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने दिया दोनो को आशीर्वाद,कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गयी और रामनगर में बन रही कोफ्त अब खत्म हो गयी है