
तहलका टुडे टीम
बाराबंकी -बारबालाओं के नृत्य एवं नोट उड़ाने की खबर थी फ़र्ज़ी लेकिन कुर्सी के भाजपा विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा कोविड-19 व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते गए थे पकड़े,थाना मोहम्मदपुर खाला में उड़न दस्ता टीम ने दर्ज करवाया था,मुकदमा,रिटर्निंग आफिसर/ उप जिलाधिकारी फतेहपुर ने प्रेस नोट जारी कर बताया।
प्रेस नोट में लिखा था विधानसभा 266 कुर्सी में उड़न दस्ता (एफएसटी) टीम को स्थानीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि ग्राम उमरी थाना मोहम्मद पुर खाला तहसील फतेहपुर जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत वर्तमान विधायक श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा (266 कुर्सी विधानसभा) की उपस्थिति में एकत्रित भीड के साथ धार्मिक / कलश यात्रा पुष्प वर्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी के साथ विभिन्न इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से तथ्य संज्ञान में आया जिसके क्रम में एफएसटी टीम मौके पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि भीड भी नहीं थी उक्त कार्यक्रम समाप्त हो चुका था।
उड़न दस्ता जांच टीम द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन विनय मिश्रा के संयोजन में कार्यक्रम विधायक श्साकेन्द्र प्रताप वर्मा की उपस्थिति में कोविड-19 व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था।
जिसके सम्बन्ध में मयंक मिश्रा, प्रभारी उड़न दस्ता द्वारा घटित घटना के सम्बन्ध में तहरीर थाना मोहम्मदपुर खाला में देकर नियमानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट 37/ 2022 सुसंगत धाराओं में दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
साथ ही भारत समाचार के चैनल पर उक्त स्थल पर बारबालाओं के नृत्य एवं नोट उड़ाने की खबर / सूचना शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त हुयी एवं भारत समाचार पर फ्लैश हुयी, जिसकी जांच थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम द्वारा की गयी, जिसमें बारबालाओं के नृत्य एवं नोट उड़ाने की खबर / सूचना शिकायत पूर्णतः फर्जी पायी गयी।