
तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली-राकेश टिकैत ने मीडिया से बदतमीज़ी करने वाले एक युवक को तमाचा मार दिया,अचानक मीडिया की हमदर्दी में ये तमाचा चर्चा का विषय बन गया कई चैनलो और एशियन न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीट भी किया।
राकेश टिकैत ने कहा कि ये व्यक्ति हमारे संगठन से नहीं है. साथ ही उन्होंने युवक पर आरोप लगाया कि उसके हाथ में डंडा था और वो कुछ भी कर सकता था. उन्होंने कहा कि वो मीडिया के साथ बदतमीजी कर रहा था. टिकैत ने चेतावनी दी कि ऐसा कोई भी अन्य व्यक्ति यहां पर मौजूद हो तो वो यहां से चला जाए.
किसान आंदोलन के दौरान ज़बरदस्त भाषण देने को लेकर जहां भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) सुर्खियों में बने हैं, वहीं राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम को पत्रकारों से बातचीत के दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति के चांटा मार दिया. इस दौरान राकेश टिकैत ने उसे पकड़ लिया और बार-बार पूछते नजर आए कि तू कौन है. टिकैत ने उसे गिरेबां से पकड़ कर खींचा. बाद में वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे छुड़ाया.