तहलका टुडे टीम/रिज़वान मुस्तफ़ा
लखनऊ-अदब की सरज़मी से सांसद देश के रक्षामंत्री
राजनाथ सिंह की देखिये रवादारी लखनऊ पहुचकर अपने सभी चाहने वालो से मिलकर इस दुनिया से चली गयी शख्सियतों का शोक प्रकट कर पुरसा देना नही भूले,इसी क्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा,कानून मंत्री बृजेश पाठक,दिवाकर त्रिपाठी के साथ
यूनिटी कालेज पहुचे वहाँ पूरी दुनिया के लिये मिसाल बने हकीमे उम्मत डॉ कल्बे सादिक़ साहब के निधन पर उनके पुत्रो को पुरसा दिया और उनके बेटे लेखक कल्बे सिबतैन नुरी को गले लगाया कहा उनके मिशन को हम सब मिलकर बढ़ाएंगे मौलाना कल्बे सादिक साहब देश के एक अनमोल रत्न थे उनकी खिदमात और उनके कार्यो की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम होगी ।
राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर पेश किए गए पुरसे के अल्फाज़ो से सिर्फ पुत्रो को ही नही पूरी शिया समुदाय और लखनऊ वालो को इस महान हस्ती के लिए शोक प्रकट करते हुए उ कहा के भारत के कोने कोने में मौलाना के चाहने वाले मौजूद है।
मौलाना ने शिक्षा और देश की एकता और आपसी भाईचारे के लिए अपना जीवन समर्पित किया हुआ था।
देश के रक्षा मंत्री ने कहा के मौलाना कल्बे सादिक साहब देश के हर एक अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षा प्रदान करना चाहते थे और हम सबको उनके इस मिशन को पूरा करने के लिए कार्य करना चाहिए।
मौलाना कल्बे सादिक साहब के परिवार से उनके दामाद सय्यद नजमुल हसन रिज़वी मौलाना के बेटे जनाब कल्बे सिबतैन नूरी कल्बे मुंतज़िर मेहदी ,अमील शम्सी उपस्थित रहे
परिवार जनो की ओर से मौलाना कल्बे सादिक साहब की खिदमात पर आधारित पुस्तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भेट की गयी
इस मौके पर रक्षा मंत्री जी के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा कानून मंत्री बृजेश पाठक श्री दिवाकर त्रिपाठी भाजपा लखनऊ के अध्यक्ष ,मुकेश शर्मा अनुराग मिश्रा भी थे साथ