
तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली- देश भर की दरगाहों के सज्जादानशीन एवं प्रमुख धर्म गुरुओं के एक प्रतिनिधिमंडल से ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन कौंसिल के नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री और सेंट्रल वक़्फ़ कॉउंसिल के चेयरमैन मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात कर वक्फ सम्पत्तियों के सदुपयोग एवं वक्फ कानूनों को और प्रभावी बनाने पर जोर के साथ दरगाहों एवं वक्फ सम्पत्तियों को गैर-जरुरी विवादों से बाहर लाने की बात कहीइस मुलाकात में वक्फ, हज, दरगाहों से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
इस मौके पर केन्द्रीय मंन्त्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार, समाज के सभी वर्गों के “सम्मान के साथ सशक्तिकरण” को समर्पित है। बिना भेदभाव के सभी तबकों का सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक विकास सुनिश्चित हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की वक्फ सम्पत्तियों पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सद्भाव मंडप, आईटीआई, कौशल विकास केंद्र आदि के निर्माण के लिए 100 प्रतिशत फंडिंग कर रही है। ताकि समाज के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक तरक्की में इनका सदुपयोग हो सके।
ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन कौंसिल के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा सभी जरूरतमंदों के “समावेशी विकास” के संकल्प पर भरोसा जताते हुए आभार व्यक्त करते हुए चादर ओढा कर और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।