योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने यूपी में लगने वाले पतंजलि फूड पार्क को शिफ्ट करने का ऐलान किया है. रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी. बालकृष्ण ने लिखा कि आज ग्रेटर नोएडा में केन्द्रीय सरकार से स्वीकृत मेगा फूड पार्क को निरस्त करने की सूचना मिली. श्रीराम व कृष्ण की पवित्र भूमि के किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का संकल्प प्रांतीय सरकार की उदासीनता के चलते अधूरा ही रह गया. उन्होंने आगे लिखा कि पतंजलि ने प्रोजेक्ट को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि पिछली अखिलेश सरकार के कार्यकाल में योगगुुरु रामदेव को पतंजलि फूड पार्क बनाने के लिए जमीन दी थी.
यूपी में काम नहीं धींगामस्ती हो रही हैः बालकृष्ण
एक चैनल से बातचीत में आचार्य बालकृष्ण ने कहा, हम चाहते थे कि यूपी के करोड़ो भाई बहनों के लिए काम करें. केंद्र के फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय ने इसे मंजूरी भी दे दी थी. लेकिन यूपी सरकार ने इस काम को बीच में ही रोक दिया. साइट पर हमने काम शुरू कर दिया था. यह यमुना एक्सप्रेस वे का सबसे बड़ा प्रोग्राम था. लेकिन यूपी सरकार की उदासीनता से यह काम रुक गया. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की उदासीनता से केंद्र का काम रुक गया.