
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. एक फैसले के तहत सरकार ने ब्रजभूमि में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. मथुरा जिले के बरसाना, नंदगांव, बलदेव, गोकुल, गोवर्धन और राधाकुंड में शराब की बिक्री पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है. इसके अलावा सरकार ने 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए नए सिरे से निविदा मंगाने का फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सरकार द्वारा लिए फैसलों के बारे में मीडिया को बताते हुए कहा कि एक अहम फैसला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर लिया गया है. 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए नए सिरे से निविदा मंगवाई जाएंगीं.