तहलका टुडे टीम/Edited By Amina Fatima
बाराबंकी-मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंध समिति की बैठक प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संग्राम सिंह वर्मा की अध्यक्षता एवं सचिव/प्रबन्धक उमा शंकर वर्मा के संचालन में महाविद्यालय के प्रबंध समिति कक्ष में सम्पन्न हुई. जिसमे बैठक में महाविद्यालय की प्रगति एवं विकास सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ, नवीन शैक्षिक सत्र के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
मालूम हो पटेल समाज ने हर धर्म की लड़कियों को शैक्षिक बनाकर उनको संस्कार और रोजगार के प्रोफेशनल कोर्स कराकर देश के निर्माण की अहम भूमिका में योगदान किया है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाय कम है।
महाविद्यालय के प्रशासनिक, शैक्षिक एवं वित्तीय प्रबंधन को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ,तदक्रम में विभिन्न उप-समितियों का भी गठन किया गया..!
इसी दौरान महाविद्यालय की वेबसाइट एवं नवीन प्रोस्पेक्टस भी अध्यक्ष संग्राम सिंह वर्मा द्वारा लॉन्च किया गया, महाविद्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा दी गयी रु पाँच लाख की धनराशि व महाविद्यालय परिवार द्वारा संकलित राशि से जिला प्रशासन की प्रदत्त एक सौ पीपीई किट्स पर हर्ष व्यक्त किया गया।
बैठक के अंत में गत 27मार्च 2020 को दिवंगत हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व0 बेनी प्रसाद वर्मा जी , विगत दिनों दिवंगत हुए पटेल महिला महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य स्व0 मन्शा राम वर्मा जी (कुरौली), पूर्व जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी स्व0 साहब लाल वर्मा जी एवं कल दिवंगत हुए बाबू बेनी प्रसाद वर्मा जी के मंझले पुत्र स्व0 दिनेश वर्मा जी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गयी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरदार पटेल संस्थान बाराबंकी के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार वर्मा, महामंत्री अरूण कुमार, महाविद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राम किशोर वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ सुधीर वर्मा, सहसचिव रमा सिंह एवं डॉ एस के वर्मा, प्राचार्या डॉ ऊषा चौधरी, कृष्णा चौधरी, राम पाल वर्मा, डॉ प्रवीन कुमार वर्मा, राज कुमार वर्मा,राधेश्याम वर्मा, दिलीप कुमार व अन्य सदस्य गण भी उपस्थित रहे