
तहलका टुडे
बाराबंकी-नेकी हमदर्दी का जज़्बा रखने वाले ज़िले की सियासी हलकों में चर्चित हस्ती सैयद वसीम “वस्सु भाई” का आज खुशी का ठिकाना नही था,बेटे शाकिब को अवाम की खिदमत करने के लिये डॉक्टर बनाया था,आज उस बेटे की खिदमात के अंजाम से जो शोहरत मिली उससे आज पुलिस लाइन चौराहे के पास नया अवध चिल्ड्रेन हास्पिटल का उद्घाटन सपा के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर श्री गोप ने कहा कि डॉ शाकिब बच्चों के बहुत अच्छे डाक्टर हैं इन्होंने अपनी पढ़ाई विदेश में रहकर की है,यह अस्पताल नई ऊंचाइयों तक जाए ऐसी मेरी कामना है,सफलताएं इसके कदम चूमे।
उन्होंने पूरे अस्पताल का भ्रमण करने के बाद देखा कि डॉ शाकिब ने बड़ी मेहनत से अस्पताल को बनाया है सारी नई ईजाद की मशीनें लगाई है जिससे अब लोगों को लखनऊ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको ये भी बता दे शहर के मशहूर चिकित्सक डॉ जी बी सिंह के निधन के बाद उनका हॉस्पिटल बंद हो गया था,जिसको डॉ साकिब ने लेकर बच्चो का हॉस्पिटल खोलकर उनकी आत्मा को शांति पहुचाने का नेक काम किया है।
इस उद्घाटन करने के समय मुख्य रूप से मौजूद लोगों में अस्पताल के मालिक हाजी वसीम बेलखरा,सेव वक़्फ़ इंडिया के सेक्रेटरी हाजी शाहब खालिद एडवोकेट, डॉ कुलदीप सिंह,सपा ज़िला अध्य्क्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद,राजेश यादव राजू एम एल सी, राम गोपाल रावत, वरिष्ठ पत्रकार परवेज़ अहंमद ,हशमत अली गुड्डू,सुबेहा नरेश चौधरी अदनान,रेहान कामिल चेयरमैन,कुवर जामी,सरताज चौधरी, जैदपुर चैयरमैन रियाज अहमद,बसपा नेता पंकज गुप्ता पंकी,गौतम रावत, हफीज भारती,नसीम कीर्ति,जय सिंह यादव, इंतखाब आलम नोमानी, विनोद यादव,अतीक चौधरी,आगा महराज, शकील सिद्दीकी,डॉ अलीम, डॉ जावेद, अकील ज़ैदी, मों फारूक,रेहान बबलू, हफीज सलमानी, वैस सलमानी,पारस चौहान,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।अंत मे आये हुए मेहमानों का शुक्रिया सैयद आमिर ने अदा किया