
तहलका टुडे टीम
मुंबई ,:ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीरबदुल्लाहियन गुरुवार दोपहर मुंबई पहुंचे यहां राष्ट्रीय उद्योग संगठन और भारत के विश्व व्यापार केंद्र द्वारा आयोजित निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के व्यापार और आर्थिक कार्यक्रम के अधिकारियों की एक सभा में भाग लिया और संबोधित कर उद्योगपतियों को ईरान आने का न्योता देकर कारोबारी रिश्तों को परवान चढ़ाने की बात कही
मालूम हो इंडिया से ईरान चाय चावल,नगीने,मसाले,ऑटो पार्ट्स,इलेक्ट्रिकल समान एक्सपोर्ट हो रहा है और वहा से सल्फर, बिटुमिन, पीपी दाना,खजूर, सेब के अलावा कई फल और मेवा भारत आ रहा है।
पिछले दिनों सोया के प्रोडक्ट और पशु आहार की बेहद डिमांड रही है वही ईरान ने मेडिकल टूरिज्म, आईटी,एग्रीकल्चर में क्रांति पैदा कर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है, यहां की टेक्नोलोजी ने विश्व पटल पर अपनी एक अलग साख और पहचान बना ली है।