
मथुरा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक मासूम बच्ची को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक महिला ने बच्ची के हाथ बांधकर चौखट पर लटकाया और फिर मासूम को बेरहमी से पीटा. बताया जा रहा है कि पीटने वाली महिला उस बच्ची की मां है. हालांकि, ज़ी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मामला मथुरा के गोवर्धन थानाक्षेत्र के मुखराई गांव का बताया जा रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है.
बच्ची के बाहर जाने से नाखुश थी मां
बच्ची की उम्र करीब पांच साल है. जानकारी के मुताबिक, बच्ची घर से बाहर खेलने निकल गई थी. इसी बात से नाराज उसकी मां ने उसके हाथ बांधकर पीटना शुरू कर दिया. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए और उन्होंने बच्ची को नीचे उतारा और उसके हाथ खोले.