
बैतूल नगर : के चक्कर रोड में निवास करने वाली एक किन्नर ने अन्य किन्नरों पर बंदूक एवं चाकू की नोंक पर धमकाए जाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर शशांक मिश्र और पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार से की।
किन्नर निकिता उर्फ निखिल साबले ने अपनी शिकायत में बताया कि बैतूल शहर में जो किन्नरों की टोली है उसकी गुरू शोभा है। शोभा गुरू के जरिये ही मुझे किन्नर समुदाय से जोड़ा गया। मैं अन्य किन्नरों की तरह ही नाच गाकर कमाई करती थी। जितनी भी रकम जोड़ी जाती थी किन्नरों के छोटे-बड़े सम्मेलन में किसी बात को लेकर मेरे से दंड स्वरूप रकम ले ली जाती थी।
यहां तक की जेवरात तक दंड की अदायगी में बिक गए। जिससे में शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान हो चुकी हूं। अब मैं किन्नर समुदाय से अलग होकर स्वतंत्र रूप से नाच गाकर कमाना चाहती हूं, लेकिन बैतूल शहर की किन्नरों की टोली की शोभा गुरू मुझे और मेरे परिवार को डरा धमका रही है।
शोभा गुरू एवं उनके साथियों द्वारा मुझे बैतूल शहर में देखते ही पकड़ लिया जाता और बंदूक चाकू की नोंक पर धमकाया जाता है और कहते है कि बैतूल शहर में कमाना खाना नहीं। एक दो दिन से ज्यादा यहां रूकना नहीं। इससे ज्यादा दिन रूकने पर मारने की धमकी दी जाती है।
किन्नर निकिता उर्फ निखिल ने बताया कि वे बैतूल शहर में ही जन्मी और बड़ी हुई है और मुझे ही नाच गाकर कमाने खाने का अधिकार है, लेकिन शोभा गुरू द्वारा उन्हें धमकाया जाता है। किन्नर ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।