बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की अपकमिंग फिल्म ‘हेलिकॉप्टर ईला’ का ट्रेलर रविवार को उनके बर्थडे पर लॉन्च किया गया। सभी ओर खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक न जाने ऐसा क्या हुआ कि सोशल मीडिया पर ही अजय देवगन माफी मांगते नजर आ गए।
दरअसल आपको बतला दें कि काजोल की आने वाली फिल्म ‘हेलिकॉप्टर ईला’ के ट्रेलर लॉन्च होने के बाद एक ऐसी गलती सामने आई जिसके लिए अभिनेता अजय देवगन को माफी मांगनी पड़ी है। अब आपको बतला दें कि वो गलती क्या थी। दरअसल फिल्म राइटर और मेकर वरुण ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए खुद के शर्मिंदा होने जैसी बात लिख दी थी, जिसके बाद अजय देवगन की आंखें खुल गईं
और उन्होंने उसी समय सोशल मीडिया पर ही माफी मांगनी शुरु कर दी। ट्वीटर पर ग्रोवर ने लिखा कि ‘इस फिल्म में सभी मेकर्स को टाइटल प्लेट में क्रेडिट दिया गया है लेकिन स्वानंद किरकिरे समेत लिरिक्स राइटर को कोई क्रेडिट नहीं दिया गया। आपको ये जानने की जरुरत है कि हम कितने व्यर्थ हैं। शर्मनाक।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय देवगन ने ट्वीट किया
कि ‘हेलिकॉप्टर ईला के ट्रेलर में हमसे भूल बतौर लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे का नाम छूट गया था। इसके लिए माफी मांगते हैं। हम इसे ठीक कर रहे हैं।’ अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अजय ने इस बात के लिए माफी क्यों मांगी तो आपको बतला दें कि अजय देवगन इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, इसलिए इसकी जिम्मेदारी उन्हीं की है, यह अलग बात है कि ट्रेलर जिस दिन रिलीज हुआ उस दिन काजोल का जन्मदिन था और यूं अजय का माफी मांगना किसी को अच्छा भी नहीं लगा।
