
ओवल : इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अर्धशतक लगाने के साथ ही भारत की पारी को संभाला। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हनुमा की जगह शामिल किये गये हनुमा ने 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाये।
हनुमा भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 292वें खिलाड़ी बनें। हनुमा का साथ भाग्य शून्य पर आउट दे दिया गया था लेकिन रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला बदल दिया।
हनुमा के खिलाफ 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोरदार अपील किया लेकिन रिप्ले में देखने पर पता चला गेंद स्टंप के उपर लगती। ब्रॉर्ड ने अपील की और अंपायर विल्सन ने आउट दे दिया।
एक रन पर पहुंचे हनुमा ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला बदल दिया। हनुमा ने इसके बाद विहारी-रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।