
तहलका टुडे टीम
रामनगरः बाराबंकी – BJP की प्रियंका का जलवा रामनगर मे आज दिखा कांग्रेस के साथ साथ BJP मे नये टिकट के दावेदारो के होश फाख्ता हो गए।भारी मजमा और ज़िन्दाबाद के नारो के सांसद प्रियंका सिंह रावत ने रामनगर यूनियन इण्टर कालेज बाराबंकी में आयोजित किसान जागरूकता सम्मेलन में कहा की माना कि मेरा नाम प्रियंका जरूर है नाम बदल नही सकती क्योंकि माँ बाप ने नाम ऐसा दे दिया है लेकिन अगर मेरे ही जैसे मिलता जुलता अगर किसी का नाम है तो मैं उससे तो यह कह नही सकती कि नाम बदल लो , मैं उससे कहूंगी कि काम बदल लो….काम बदल लो।
प्रियंका ने आगे कहा की भाजपा सरकार भाजता साफ नीयत से काम करते हुए गरीब, शाषित समाज को मुख्यधारा में लाने को प्रयासरत है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” के सिद्धांतों और आदर्शों का अनुसरण करते हुए मौलिक और पारदर्शी ढंग से हर काम को अंजाम दिया है। प्रधानमंत्री ने अपनी कार्यकुशलता का उत्तम प्रदर्शन किया है भाजपा की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने पिछले 5 वर्षों के दौरान जनहित और देशहित के अनेक कदम उठाए हैं, प्रधानमंत्री मोदी जी नेतृत्व में विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं और कार्यक्रमों की शुरूआत की है तथा कार्यप्रणाली, नीतियों और मानदंडों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। उन्होने विभिन्न मोर्चों पर अपने जोखिम भरे निर्णय से ऐतिहासिक उपलब्धियां व कीर्तिमान स्थापित किये हैं, जिसका परिणाम है कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है,
इस किसान जागरूकता सम्मेलन केन्द्र सरकार द्वारा किसानो की आय दोगुनी किये जाने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए कृषकों को बिना लागत मूल्य के उपज के प्रति जागरूक करना तथा सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुॅचाना था।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के 52वें संस्करण ‘मन की बात’ का लाइव प्रसारण किया गया, इस दौरान हजारो की संख्या में उपस्थित लोगो ने प्रधानमंत्री के वक्तव्य को सुना। मन की बात में प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोग के गौरवपूर्ण इतिहास की चर्चा करते हुए देश की जनता से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
बाराबंकी आवास से सांसद प्रियंका सिंह रावत के साथ लगभग 250 गाड़ियो का काफिला बाराबंकी शहर के बीच से होते हुए कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ। इस दौरान उनके काफिल में संग्राम सिंह वर्मा पूर्व मंत्री, रंजीत बहादुर सिंह श्रीवास्तव पूर्व चेयरमैन, धीरेन्द्र वर्मा, पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनीत वर्मा मसौली, रन बहादुर सिंह राना सुबेहा, दीपेश वर्मा हरख, प्रदीप वर्मा बंकी, बंशीलाल, प्रशांत मिश्र, संतोष वर्मा पूर्व ब्लाकप्रमुख सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भारत माता की जय के नारे के साथ रामनगर कूच किया।
कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचने से पूर्व कार्यक्रम संयोजक व पूर्व भाजयूमो उपाध्यक्ष वैभव मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग चौराहो पर 600 मोटर साइकिलो पर सवार उत्साही भाजपा कार्यकर्ता ने जोरदार स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, भारत माता की जय, सांसद प्रियंका सिंह रावत की जयकारो से पूरा वातावरण भाजपामय हो गया। सांसद ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। सांसद ने कहा कि आप लोगो के उत्साह से पता चलता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में आपको लोगो की मेहनत और जनता के अपार समर्थन से फिर बहुमत की सरकार आएगी।
कार्यक्रम के लिए रवाना होते हुए सांसद ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं व मीडिया की उपस्थित में बाराबंकी-रूपईडीहा पर नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया और कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने शासनकाल में देश में सकड़ो का जाल बिछा दिया, बाराबंकी से रामनगर आने में जहां पहले तीन घण्टे में का समय खर्च होता था और जानमाल का खतरा बना रहता है, वहां अब मात्र आधे घण्टे का समय लगता है।
सांसद ने कहा कि कुछ पार्टियां मोदी सरकार के कार्यकाल को फेल बताती है, पर जनता सब देखती है आपके चिल्लाने से सच झूठ नही हो जाएगा।
रामनगर के यूनियन इण्टर कालेज में कृषको के हित में आयोजित किसान जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पूरा मैदान लोगो से खचाखच भरा था। सांसद ने कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर गदगद दिखी और अपने जोशीले भाषणो से जमकर तालियां बटोरी।
सांसद ने जनता को केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के साथ अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को एक-एक गिनाया।
सासंद ने प्रधानमंत्री आवास योजना ‘ग्रामीण’ के अन्तर्गत 24792 आवास प्र्रधानमंत्री आवास योजना ‘शहरी’ के अन्तर्गत कुल 1338 शहरी गरीब परिवारों को आवास तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना ‘ग्रामीण’ के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी में वर्ष 2018-2019 तक कुल 3,95,618 शौचालय निर्माण कराये गये। जबकि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत हर घर बिजली के वादे को पूरा करते हुए बाराबंकी जनपद में 1,05,156 गरीब परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराते राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना ‘डीडीयूजीजेवाई’ के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी में 99 प्रतिशत मजरों/गांवो को विद्युतीकृत कराये जाने का दावा किया, जो पूर्ववर्ती सरकार में मात्र 46 फीसदी काम हुआ था। सांसद ने जनपद में बिजली व्यवस्था के सुधार हेतु 33/11 के0वी0 के 7 उपकेन्द्रो का निर्माण कार्य कराने तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत विभिन्न वर्गो के कुल 1692 व्यक्तियों को प्रशिक्षित कर स्वावलम्बी बनाये जाने की दिशा में काम करने की बात कही। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी में कुल 2,42,777 लाभार्थी परिवारों का चयन किया जा चुके है, जबकि 4800 लाभार्थी चयनित सूची में है, वही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए गरीब महिलाओं को चूल्हे और धुएं से निजात दिलाते हुए ग्रामीण क्षेत्र के कुल 1,89,365 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके है, जिनमें 93,795 अनु0जाति/जनजाति के लाभार्थी परिवार शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित गणमान्य लोगो ने एक-एक कर अपनी बात रखी तथा किसानो को कृषि कल्याण में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, ब्लाक प्रमुख विजय शुक्ल, विवेकानन्द पाण्डेय, संतोष वर्मा, राजेश वर्मा आदि लोगो ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप कृषि वैज्ञानिक डॉ0 संदीप कुमार मिश्र, डॉ0 विनोद श्रीवास्तव, डॉ0 भूपेन्द्र मौर्य ने केले की खेती, ड्रिप सिंचाई, वर्मीकम्पोस्ट खाद्य, देशीगाय पालन, देशी केचुआ पालन आदि के विषय में विस्तार से जनता को बताते हुए आय अर्जन का मार्ग बताया।
भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा बाल कृष्ण मिश्र द्वारा तैयार की गई। कार्यक्रम के दौरान भाजप कार्यकर्ताओं ने विशाल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भाजप नेता अमरजीत श्रीवास्तव, दिनेश वैश्य, गौरव वर्मा, परिपूर्णानन्द वर्मा, प्रहलाद जायसवाल, संजय रावत, संजय वर्मा, शिवस्वामी वर्मा, रवि शर्मा, अनमोल मिश्र सहित हजारो की संख्या में जनपद के अलग अलग स्थानो से किसान एकत्र हुए।
विधायक शरद अवस्थी का भाजपा के इस कार्यकर्म मे कन्न्नी काटना और विरोध करने के बाद भी भारी मजमा चर्चा का विषय बना रहा ।
मालूम हो शरद अवस्थी को रामनगर से टिकट दिलाने मे सांसद प्रियंका रावत ने जान लगा दी थी।और जिताने के लिये भी कोई कोर कसर नही छोडी थी। लेकिन अब उनके चुनाव से पहले शरद अवस्थी की एहसान फरामोशी बच्चे बच्चे के ज़बान पर और गली गली चर्चा मे हैं।