पिछले कुछ समय से यह कहा जाता रहा है कि फिल्म पद्मावत के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद के तौर पर ऐश्वर्या राय ही थीं, लेकिन ऐसा कुछ हुआ कि उन्होंने दीपिका को कास्ट करना उचित समझा। दरअसल एक साक्षात्कार के दौरान खुद ऐश ने इस राज से पर्दा उठाते हुए पूरी कहानी सुना दी। साक्षात्कार के दौरान जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि क्या वह दोबारा भंसाली के साथ काम करने की इच्छुक हैं तो उन्होंने कहा हॉं, जरुरी।
इसी के साथ ऐश ने कहा कि ‘हम तो बाजीराव मस्तानी में साथ काम करने वाले थे, लेकिन वह मेरे लिए बाजीराव नहीं तलाश पाए। वो तो चाहते थे कि मैं पद्मावत में काम करूं, लेकिन कास्टिंग करते वक्त उन्हें मेरे हिसाब का खिलजी ही नहीं मिला। इन सब चीजों की वजह से काम नहीं बन पाया। वैसे मुझे उनके साथ दोबारा काम करने में खुशी ही होगी।’
इस प्रकार हम यह मान सकते हैं कि चूंकि ऐश के मुकाबले भंसाली को बाजीराव या फिर खिलजी नहीं मिला इसलिए उन्होंने दीपिका को चुन लिया। यहां सभी जान चुके हैं कि फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती की भूमिका थीं, जबकि रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभागर सभी का दिल जीत लिया।
वैसे ऐश्वर्या राय और संजय लीला भंसाली ने एक साथ काम करते हुए बॉक्सआफिस को अनेक हिट फिल्में दी हैं। इनमें देवदास, हम दिल दे चुके सनम और गुजारिश जैसी फिल्मों के नाम लिए जा सकते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि भंसाली तो ऐश्वर्या और सलमान खान के साथ ‘पद्मावत’ शूट करना चाहते थे, अब आप भी समझ ही सकते हैं कि यह मुमकिन होना कितना कठिन कार्य रहा होगा, इसलिए दीपिका और रणवीर को ही लेना मुनासिब रहा।
