
तहलका टुडे डेस्क
बाराबंकी के अन्तर्गत अयोध्या लखनऊ मार्ग पर रामसनेही घाट में एक भीषण एक्सिडेंट डबल डेकर की खड़ी बस में ट्रक ने कर दिया है।जिसमें करीब मौके पर ही 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि लगभग दो दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं।
इस दर्दनाक हादसे को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रपति कोविंद ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग़म का इज़हार करते हुए मृतक को 2 लाख और घायलों को 50 हज़ार देने का एलान किया है।बाराबंकी में घायलों की मदद में सबसे पहले समाजवादी पार्टी खड़ी नज़र आई पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर इस भयानक तस्वीर को देखकर आंखे नम हो गईं।
तत्पश्चात सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना और तत्काल डाक्टरों से कहकर बेहतर इलाज करने के लिए कहा। उसके बाद सीएचसी रामसनेही घाट भी पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के लिए प्रशासन से मांग की है पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद गोप ने कहा कि हमारा प्रयास है कि घायलों का बेहतर इलाज और मृतकों का जल्द से जल्द पी एम करा कर उनके परिवारों को पहुंचाना।
हमारी समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि जहां भी हो इस दुख की घड़ी में घायलों की हर सम्भव मदद करें। इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है।
मेरी ईश्वर दे प्रार्थना है कि ईश्वर मरने वालों की आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को सदमा बर्दास्त करने सहन शक्ति प्रदान करे।
इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।