ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार एसएस राजमौली की फिल्म बाहुबली सफलता के तमाम रिकार्ड्स तोड़ती हुई नजर आई है। बॉक्सऑफिस पर इस तरह की धूम मौजूदा जमाने में किसी और फिल्म के लिए नहीं देखी गई। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स बॉक्स ऑफिस पर धाराशाई किए, जिससे कहा जा रहा है
कि इस फिल्म को और कलाकारों को आने वाले लंबे समय तक याद रखा जाएगा। बहरहाल यहां हम बाहुबली की तारीफ में कसीदे पढ़ने नहीं आए हैं, बल्कि आपको यह बताना चाहते हैं कि बाहुबली फैंस के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है कि ‘बाहुबली’ को देखने का एक और अवसर उन्हें मिलने वाला है।
दरअसल बाहुबली का प्रीक्वल बनने की चर्चा जोरों पर है। इससे आप यह न समझें कि बाहुबली बिगनिंग और बाहुबली कन्क्लूजन के बाद अब इसका तीसरा भाग आने वाला है, बल्कि बाहुबली का प्रीक्वल जरूर बनाया जा रहा है। इसके जरिए बाहुबली की कहानी वेब सीरिज के माध्यम से बताई जाएगीl
यह हम नहीं कह रहे हैं और न ही हमारे सूत्रों ने बल्कि इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर एक बड़ी वेब सीरिज बनाने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स ने की है। यहां आपको बतला दें कि इस बारे में ट्विटर पर वीडियो फुटेज शेयर करते हुए लिखा गया है बाहुबली बिफोर द बिगनिंग।
