नई दिल्ली: बाहुबली की तर्ज पर अब धार्मिक ग्रंथ ‘रामायण’ पर भी फिल्म बनने जा रही है. इस बहुत ही भव्य अंदाज में बनाया जाएगा. फिल्म को लेकर यह बड़ा खुलासा हुआ है. लगभग 500 करोड़ रु. के बजट से बन रही भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक ‘रामायण’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश में होगी. मधु मंतेना की फिल्म के निर्माताओं ने यूपी सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन कर लिया है. यूपी निवेशक सम्मेलन 2018 में इस डील को सील कर दिया गया है. इस समारोह को फिल्म निर्माता मधु मंतेना ने संबोधित किया था, जिन्होंने 500 करोड़ रुपये के बजट के साथ भारत की सबसे महंगी फिल्म ‘रामायण’ बनाने का विचार साझा किया.
रामायण को निर्माताओं की तिकड़ी, अलु अरविंद, नमित मल्होत्रा और मधु द्वारा की निर्मित किया जाएगा जो 500 करोड़ रु. की लागत में बनने वाली भारत की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए पहली बार साथ आए हैं. फिल्म को 3डी में शूट किया जाएगा जो तीन पार्ट में रिलीज होगी. उत्तर प्रदेश में फिल्माए जाने वाली यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.