
Xi'an, China - May 24, 2014. People crowd Beiyuanmen Moslem Street in Muslim Quarter of Xi'an, China. The street is filled with many tiny shops and vendors.
टोक्यो : एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार दर्ज किया गया है। जापान का बाजार निक्केई 121 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 24,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हैंग सेंग 58 अंक तकरीबन 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 27,068 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एसजीएक्स निफ्टी 47 अंक करीब 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 11,004 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। ताइवान इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है।वहीं चीन और कोरियाई बाजार बंद हैं।