
लखनऊ-विश्व प्रसिद्ध मौलाना डाक्टर कल्बे सादिक़ साहब लंबे अरसे से बीमार चल रहे हैं ।
उन्हें देखने देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह अस्पताल पहुंच गए ।उनके साथ हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए अम्मार रिज़वी साहब भी थे ।राजनाथ सिंह ने कल्बे सादिक़ साहब का हालचाल पूछा ।तो कल्बे सादिक़ साहब ने कहा मैं तो बीमार हो गया अब आप लोग देश संभाले मेरे हिस्से का काम भी आप लोग करें ।
इस पर राजनाथ सिंह ने कहा आप अपना आत्मबल बनाये रक्खे मुझको व देश को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
इसी बीच डाक्टर अम्मार रिज़वी बोल पड़े आप सरकार बनने पे मुबारकबाद देने तो आयेगे ही।
उनकी इस बात पे डाक्टर कल्बे सादिक़ साहब ने व्यंग्य कसते हुये कहा कि तब आप किस पार्टी में होंगे ?
बीमार होने के बावजूद डाक्टर कल्बे सादिक़ की इस हाज़िर जवाबी से वहां हंसी के फव्वारे छूट गये, राजनाथ भी इस खुशगवार माहौल में वहा मौजूद लोगों के साथ अपनी हंसी रोक ना पाये।
आसिफ रज़ा जाफरी की वाल से