मुंबई । बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक ऐसे ऐक्टर हैं जो उम्र के इस पड़ाव में भी सबसे ज्यादा काम करते हैं। उनकी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ रिलीज के लिए तैयार है जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था। ‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ के अलावा ऐक्टर ऋषि कपूर भी नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ऐक्टर्स ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नसीब’, ‘कुली’, ‘अजूबा’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा उनकी कई और फिल्में हैं जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बीते दिनों बिग बी के बीमार होने की उस वक्त खबर आई थी जब वह अपनी एक अपकमिंग फिल्म के लिए राजस्थान में शूटिंग कर रहे थे। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। इसके बावजूद उन्होंने आगामी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘संगीत की दुनिया कोई सीमा और आराम नहीं जानती, देर तक काम करने और चिकित्सा की प्रक्रियाओं के बाद भी #102 नॉट आउट अब एक और गाना प्रॉडक्शन कैसे नॉन सिंगर को इस तरह गाने दे सकता है।’ बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब अमिताभ ने किसी गाने को अपनी आवाज दी हो। इससे पहले भी वह कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं।