 
        बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेलिकॉप्टर इला’ को लेकर चर्चाओं में हैं तो वहीं उनके पास एक और खुशखबरी है जो कि फिल्मों से हटकर है। वैसे नेहा अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन जो खुशखबरी वो देने वाली हैं उससे उनके फैंस कैसे बेखबर हो सकते हैं।
दरअसल सूत्र बता रहे हैं कि नेहा जल्द ही मां बनने वाली हैं। जहां तक फिल्म ‘हेलिकॉप्टर इला’ का सवाल है तो इसमें नेहा नमकीन अभिनेत्री काजोल के साथ नजर आने वाली हैं। यह अलग बात है कि फिल्म ‘सूरमा’ के प्रमोशन के दौरान यही बात जब अंगद से पूछी गई थी
तो उन्होंने नेहा के प्रेगनेंट होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया था। इस बारे में सूत्रों की मानें तो फिलहाल नेहा और अंगद इस बारे में किसी से कोई बात करना नहीं चाहते हैं और न ही कोई राज ही उजागर करना चाहते हैं। जब समय करीब आएगा तो जरुर इस बारे में वो घोषणा करेंगे।
आपको यहां यह भी बतलाते चलें कि बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने इसी साल मई में अंगद बेदी के साथ अचानक शादी करके सभी को चौंका दिया था। यहां भी देखने वाली बात यह रही कि शादी के बारे में भी सभी को तभी पता लगा था जबकि खुद नेहा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो पोस्ट की।

 
         
        