 
        बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी की चपेट में हैं और इसके इलाज के लिए लंदन में हैं। मेडिकल रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इरफान की सेहत में सुधार आ रहा है। इस बात का खुलासा फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने किया है।
विशाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘इरफान की सेहत में सुधार हो रहा है। इससे मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ठीक होकर भारत वापस आएंगे।’ उन्होंने कहा कि वो और इरफान मैसेज के जरिए आपस में बातचीत करते रहते हैं। हम सभी की दुआ इरफान के साथ हैं और वो बहुत जल्द ठीक होकर लौटेंगे।
यही नहीं विशाल ने तो यहां तक कहा कि ‘इरफान गाने रिकॉर्ड करके मुझे व्हाट्स एप पर भेजते हैं। इसके अलावा इरफान क्रिकेट भी देखते हैं।’ आपको बतला दें कि बीमारी का पता लगने से पहले तक इरफान ने विशाल भारद्वाज की अनेक फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में मकबूल, 7 खून माफ, हैदर है. इसके अलावा इरफान, दीपिका के साथ विशाल की एक और फिल्म करने वाले थे.
लेकिन उससे पहले उनकी बीमारी का पता चला और वो इलाज के लिए लंदन चले गए। इस प्रकार इरफान और विशाल के बीच के कनेक्शन को समझा जा सकता है। हाल ही में इरफान ने ट्विटर प्रोफाइल पर अपनी हाल की तस्वीर लगाई जिसे देखकर मालूम चलता है कि उनका वजन पहले से कम हो गया है। इस फोटो में वो हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

 
         
        