मुंबई। रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर हफ़्ते के सामान्य दिनों ने जिस तरह से कलेक्शन किया है उससे इस बात के साफ़ संकेत मिलते हैं कि देश भर में अब भी दर्शक अच्छी कहानी और अभिनय के हुनर को सलाम करते हैं।
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर बुधवार को भी अपना प्रदर्शन उसी तरह बनाये रखा है, जिस तरह हफ़्ते के सामान्य दिनों में रहा है। रानी की हिचकी ने इस हफ़्ते लगातार दो करोड़ प्लस का कलेक्शन किया है जो इस बात का संकेत है कि दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद कर लिया है। फिल्म ने छठे दिन दो करोड़ 60 लाख रूपये का कलेक्शन किया है और अब फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 22 करोड़ 70 लाख रूपये हो गया है। करीब 20 करोड़ रूपये की लागत में बनी और भारत में 961 स्क्रीन्स में रिलीज़ की गई है। हिचकी पहला हफ़्ता पूरा होने पर 25 करोड़ के आसपास पहुंच जायेगी लेकिन फिल्म को वीकेंड में पहले की तरह कलेक्शन मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस शुक्रवार को टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की बाग़ी 2 रिलीज़ हो रही है। फिल्म देश भर में 3500 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ की जायेगी और फिल्म का मार्केट बज़ भी है। ऐसे में रानी की हिचकी को माउथ पब्लिसिट के जरिये ही फ़ायदा होने की उम्मीद है। हिचकी, एक ऐसे टीचर की कहानी है जिसे बोलने में दिक्कत होती है लेकिन फिर भी वो क्लास के बदमाश बच्चों को सुधारने की चुनौती को स्वीकारती है। रानी ने इस रोल को बखूबी निभाया है।