तहलका टुडे टीम/अख़लाक़ मेहदी नय्यर
मुर्तद वसीम टामी के चुंगल से शिया वक़्फ़ बोर्ड को निकालने वाली योगी सरकार के दिशा निर्देश पर चैयरमैन अली ज़ैदी के नेतृत्व में कार्य शुरू हो गया,वक़्फ़ बोर्ड के सदस्यों ने दौरा शुरू कर हिदायतें जारी कर दी है,इसी क्रम में सदस्य मौलाना रज़ा हुसैन साहब ने पुरषोत्तम राम की धर्म नगरी अयोध्या के शिया औक़ाफो का हाल चाल लेने के लिए ओलेमाये कराम की निगरानी में वकफ मस्जिद हसन रजा खां चौक फैजाबाद की प्रबंध समिति की 61वी बैठक प्रबंध समिति में भाग लेकर बोर्ड की प्राथमिकताओं को बताया।
वकफ मस्जिद हसन रजा खां चौक फैजाबाद की प्रबंध समिति
के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हुज्जत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसके मुख्य अतिथि मौलाना रजा हुसैन सदस्य शिया वक्फ बोर्ड लखनऊ व विशिष्ट अतिथि मौलाना शाहिद हुसैन रहे।
रिजवान मेहंदी ,डॉक्टर मोहम्मद कैफ रिजवी ,मुर्तुजा तालिब ,हसन रजा ने अपने अपने कार्यक्रमों का विवरण पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया ।
मुतवल्ली डॉ मिर्जा शहाब शाह ने वक्फ बोर्ड सदस्य मौलाना रज़ा हुसैन को मस्जिद की तमाम गतिविधियों कार्यशैली से अवगत कराते हुए समस्त अभिलेखों का निरीक्षण कराया।
मस्जिद की प्रबंध समिति की कार्यशैली एवं अभिलेखों को देखकर अत्यधिक प्रभावित हुए और प्रबंध समिति के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए दुआएं दी और कहा अल्लाह हर मुतावल्ली को इसी तरह काम करने की तौफीक अता फरमाए के साथ हिदायत भी दी
उन्होंने कहा जल्द ही एक सॉफ्टवेयर बनवाया जा रहा है जो हिसाब किताब सुचारू रूप से रखने के साथ एक एक इंच ज़मीन किरायदार मुकदमे की अपडेट रखेगा, लेकिन उसके होने से पहले हमें अल्लाह,इमामे ज़माना और सरकारी निर्देशो को ध्यान मे रखकर वक़्फ़ संपत्तियों पर उचित मार्किट के हिसाब से किरयदारी को तय करना है,इसमे अपना किरदार मुतावल्लियॉ को धब्बा लगने से बचाना होगा,
उन्होंने ये भी बताया हर ज़िले में औकाफ की निगरानी कमेटी शिया ओलेमाये कराम,वकील,सियासत दान,बुद्धजीवी, पत्रकारों की बनाई जाएंगी जो मोमिनीन के आपसी मदद से नई टेक्नोलजी पर आधरित होगी जिसमें अदालती,प्रशासनिक,पुलिस की मदद से वक़्फ़खोरो की अंकुशों पर विराम लगाने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर मौलाना मोहम्मद हुज्जत साहब ने अतिथियों का शुक्रिया अदा किया और इमामे जुमा और जमात मौलाना जाफर रजा ने दुआ ए खैर की ।
मीटिंग का प्रारंभ मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सैयद हैदर अली ताबिश ने तिलावते कलाम ए पाक और हदीसे किसा से किया ।
मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहसिन ने मुख्य अतिथि सदस्य शिया वक्फ बोर्ड को मस्जिद की तमाम गतिविधियों को विस्तार से बताया।