
तहलका टुडे टीम
बाराबंकी में तहसील नवाबगंज के ऐतिहासिक गाँव मौथरी में मोहम्मद तक़ी साहब के बेटे मो सालिम के घर मे आज से 33 साल पहले पैदा हुए मोहम्मद राहिम ने बड़ी सख्त राहों से गुजरते हुए होनहार स्कालर का खिताब आज फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के चैयरमैन तुरज ज़ैदी ने प्रशस्ति पत्र ,गोल्ड मेडल के साथ 15 हज़ार का चेक से नवाज़ा,
कमेटी के इस ऐतिहासिक दूरंदेशी भरे फैसले की खबर से ज़िले में खुशी की लहर दौड़ गयी
मालूम हो कि मौलाना मोहम्मद राहिम बचपन से ही स्मार्ट के साथ बेहद नेक और बेहद एखलाक के मालिक है ,
कई डिग्री हासिल करने के बाद इल्म हासिल करने का सिलसिला इतना बढ़ा की आलिम बा अमल बन कर नाम रौशन कर लोगो का दिल जीतने लगे,
और यही नही शमा से शमा जलाकर शान्ति, शिक्षा के साथ तहज़ीब तमीज़,का पाठ पढा कर उजाला समाज मे बिखेरने लगे।
अपने गाँव मौथरी के साथ अपने दादा स्व मोहम्मद तक़ी,अपने वालिद स्व मोहम्मद सालिम के साथ अपने बाबा मोहम्मद आलिम,मोहम्मद अब्बास,मोहम्मद मेहदी साहब के दिल का सुकून बन गए।
इसी जद्दोजहद के अंदाज से मुतास्सिर होकर फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के चैयरमैन तुरज ज़ैदी ने 15 हज़ार की चेक के साथ गोल्ड मैडल,प्रशस्ति पत्र का अवार्ड देकर आज सम्मानित किया।
इनकी लखनऊ यूनिवर्सिटी से फ़ारसी में पीएचडी आखिरी मरहलो में है,जल्दी ही अवार्ड होने की उम्मीद है,
आज इस सम्मान से लखनऊ बाराबंकी समेत प्रदेश के कई शहरों खुशी की लहर दौड़ गयी।
इस मौके पर मौथरी के इमामें जुमा मौलाना इब्ने अब्बास,मौलाना मोहम्मद रज़ा रिज़वी,मौलाना सिराज साहब केसरवा,मौलाना अली मेहदी,मौलाना सदफ,मौलाना,कर्बला सिविल लाइन्स के इमाम मौलाना हिलाल अब्बास ,
सेव वक़्फ़ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट सैयद रिज़वान मुस्तफ़ा,वरिष्ठ पत्रकार सरवर अली रिज़वी,सदाचारी लाला उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने मुबारक बाद देकर खुशी का इज़हार किया है।
वही लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक और छात्र मिन्नतुल्लाह सिद्दीकी को भी ये अवार्ड मिला।