तहलका टुडे टीम /वफ़ा अब्बास
नई दिल्ली -केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की सदारत में मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की बैठक में देश भर में चल रहे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी उत्पादनों के #हुनरहाट की समीक्षा की गई एवं आने वाले दिनों में प्रस्तावित “हुनर हाटों” की तैयारी पर चर्चा हुई।
29 अक्टूबर से 7 नवम्बर देहरादून; 10 नवम्बर से ब्रज रज उत्सव, वृन्दावन; 12-21 नवम्बर लखनऊ; 14-27 नवम्बर प्रगति मैदान नई दिल्ली,26 नवम्बर से 5 दिसंबर हैदराबाद;10-19 दिसंबर सूरत; 22 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 नई दिल्ली आदि स्थानों पर #हुनरहाट आयोजित होंगें।
इसके अलावा #हुनरहाट का आयोजन मैसुरु, गुवाहाटी, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, पुडुचेरी, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, चंडीगढ़, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला एवं अन्य स्थानों भी पर होगा।