पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने अपने आवास को ही बना दिया सर्वधर्म प्राथना स्थल
तहलका टुडे टीम
बाराबंकी – कारोना काल मे अपने परिजनों और अपने साथियो को खोने वाले रंजीदा पत्रकारो और अवाम के ग़मज़दा दिलो पर मरहम लगाने के लिए आज की सियासत में बे मुरव्वत माहौल की जंजीरों को तोड़कर कोई नेता तो आगे आया और उसने अक़ीदत का नज़राना देते हुए श्रद्धाजली पेश कर अंधरे में चिराग जलाकर एक नई रौशनी की परम्परा का आगाज़ कर दिया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप रोज़ लोगो को दिलो को जोड़ने का कार्य करते रहते है ,4 साल से सत्ता से दूर रहने के बाद भी अवाम में आज भी काफी मक़बूल है,सिविल लाइन्स आवास पर आज भी दुखे दिलो पे मरहम लगाने का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में आज सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने सर्व धर्म प्रार्थना के तहत कोविड-19 महामारी से हुई मृत्यु के लोगों की दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि देते हुए कोविड-19 संक्रमित के स्वस्थ होने के लिए सुबह 9:00 बजे ईश्वर से प्रार्थना कर लोगो के दिलो को जीत लिया।
सैकड़ो लोगो की मौत से पटे पड़े कब्रिस्तान राख से भरे श्मशान घाट में अपनों की तलाश में राह तकती आत्माये आज इस नए कार्यक्रम से काफी खुश ज़रूर हुई होगी।
मालूम हो कारोना काल मे कई पत्रकारो की मौत के साथ वरिष्ठ पत्रकार तारिक खान, परवेज़ अहमद रिज़वान मुस्तफ़ा रेहान मुस्तफ़ा की वालिदा के इंतेक़ाल,के पी तिवारी जी के साले गुड्डू भाई, नरेंद्र मिश्रा जी के पिता के अलावा कई पत्रकारो के अज़ीज़ बिछड़ गये थे,वही अखिलेश ठाकुर ,के पी तिवारी,तारिक खान,परवेज़ अहमद,रिज़वान मुस्तफ़ा ने कारोना से पूरी जंग लड़कर शिफा भी पाई है।
आज सर्व धर्म सभा मे पूर्व कैबिनेट मंत्री म अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि कोविड-19 दूसरी लहर काफी घातक रही !
इस महामारी ने हमारे आस पास बहुत से लोगों को हमसे छीना है और कई लोग अभी भी बीमारी से जूझ रहे हैं इस महामारी ने हमें अपनों से बिछड़ने का जो गम दिया है वह असहनीय है
गोप ने आगे कहा कि करोना महामारी की वजह से जान गवाने वाले लोग योद्धा थे जो लड़ते हुए शहीद हुए हैं ऐसे में उनके परिवार वाले भी उन्हें नहीं श्रद्धा सुमन अर्पित कर पाए आज हम सभी ने उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की !
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,पूर्व अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, अजय वर्मा बबलू,रामनाथ मौर्य, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू,आशीष सिंह आर्यन,वीरेंद्र प्रधान,कृष्ण कुमार रावत,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।