
आसिफ ज़ैदी
बलिया- भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह आरक्षण पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ,आरक्षण देश के विकास को दुर्बल करने वाली एक व्यवस्था है, जैसे सेना के जवानों में आरक्षण नहीं है
उसी तरह स्वास्थ्य ,सुरक्षा और, शिक्षा पर आरक्षण नहीं होना चाहिए।लेकिन कुछ चीजों का आरक्षण होना चाहिए चपरासी ,क्लर्क है, और भी कुछ चीजें हैं।
बीजेपी विधायक ने ज़ोर देते हुए कहा आरक्षण को देखा जाए तो आज दलित का शोषण दलित कर रहा है पिछड़ा का शोषण पिछड़ा कर रहा है।
मायावती, सुरक्षित सीट पर लड़ना छोड़ दे, और किसी गरीब दलित को क लड़ाएं, रामविलास पासवान जी का पुत्र चिराग पासवान सुरक्षित सीट पर लाना बंद करें। उसी तरह पिछड़ा वर्ग के 10 लाख रुपया कमाने वाले लोग
प्रसन्न मन से कहें कि हम लोग ओबीसी आरक्षण देने लायक नहीं है अगर आरक्षण का लाभ न्यूनतम लाभ लोगों तक पहुंचाना है तो दलित मैं विकसित लोगों को और लोगों को और ओ,बी,सी के विकसित लोगो को सुरक्षित सीट से लड़ाना बंद कर दें