
तहलका टुडे/रिज़वान मुस्तफ़ा
ख़ुदा जब इज़्ज़त देता है तो बुलंदी पर पहुँचा देता है, लेकिन जब इंसान पर अहंकार हावी हो जाता है तो शैतान के नक्शे कदम पर चलकर अपनी ज़िंदगी के कीमती लम्हे मिट्टी में मिला देता है।
इसकी मिसाल है ब्यूरोकसी से राजनीति में क़दम रखने वाले आईएएस टॉपर शाह फैसल जो पिछले साल से नज़रबंद हैं।
सोमवार को उन्होंने अचानक से जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) के प्रमुख के पद से इस्तीफा देकर अपनी गलतियो का एहसास कर लिया।
उन्होंने इस्तीफा के बाद कहा कि उनकी राजनीति शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गई है। पिछले साल पांच अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विशेष मार्गदर्शन 370 को ख़त्म किया था। उसके बाद 14 अगस्त को शाह फैसल को दिल्ली टर्मिनल से पुलिस ने अपने नियंत्रण में ले लिया था और तब से नज़र हटा दी गई थी। जून 2018 से ही जम्मू-कश्मीर पर केंद्र का शासन है। फ़ैसल श्रीनगर में ‘हाउस अरेस्ट’ हैं।
फ़ैसल ने द हिन्दू अख़बार से ये भी कहा कि उनकी ब्रैंडिंग जिस तरह से राष्ट्र विरोधी के तौर पर की गई उससे वो बहुत दुखी हैं। 2010 की सिविल सेवा परीक्षा में शाह फैसल टॉपर थे।
द हिन्दू को भेजे गए लिखित बयान में शाह फैसल ने कहा है, ” मैं अपने जीवन में अब आगे बढ़ना चाहता हूं। कुछ रचनात्मक करने का इरादा है। मेरी राजनीति तो शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गई। लेकिन मैंने इनसे भी सबक़ लिया है। मेरी ओर से कही गई कुछ बातें समस्या पैदा करने वाली थीं। लेकिन अब नहीं। ”
सोशल मीडिया की पोस्ट को प्रकाशित किया गया
शाह फैसल ने जेकेपीएम पार्टी से जुड़ी सभी पोस्ट को जवाब में कर दिया है। उन्होंने कहा, ” मैं उन चीज़ों के बारे में बात नहीं करना चाहता। मेरे पास परिवर्तन के लिए कोई शक्ति नहीं है। आईएएस के सदस्य के रूप में मैं इस देश के भविष्य का हिस्सा हूं। मैं इस जुड़ाव को महत्वपूर्ण मानता हूं। मेरी ब्रैंडिंग जिस तरह से राष्ट्र विरोधी के तौर पर की गई उसे बहुत दुखी हूं। ”
शाह फैसल ने फरवरी 2019 में नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी। उन्होंने 2019 में आईएएस से इस्तीफा दे दिया था लेकिन सरकार ने उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया था। 2018 में उनके कुछ कदमों के बारे में आधिकारिक कार्रवाई भी शुरू हुई थी। शाह फ़ॉसेल ने कहा, ” मुझे पता नहीं है कि यहां से कहां जाऊंगा। लेकिन मैं इतना जानता हूं कि यहां की शिक्षा के लिए बहुत काम करना है। स्वास्थ्य, ग़रीबी और ऊर्जा सुरक्षा को लेकर बहुत काम करना है। मैं अतीत में उलझकर अपनी ज़िंदगी को नहीं गँवाना चाहता हूँ। ”
दिल्ली टर्मिनल से जब शाह फ़ैसल को सुरक्षा बलों ने अपने नियंत्रण में लिया था तब उसके एक दिन पहले के इंटरव्यू में उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कहा था कि उनकी पीढ़ी को भी धोखे का स्वाद मिल गया है।