
दिल्ली-प्रिंटिंग पैकेजिंग की जर्मनी की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हेडलबर्ग ने दिल्ली की प्रिंट पैक 2019 में स्टाल का उद्वघाटन तहलका टुडे की लखनऊ की अम्बर प्रेस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वफ़ा अब्बास से करवा कर यु पी और cm योगी के प्रति अपनी श्रद्धा का इज़हार किया हैं। इस मौके पर अम्बर प्रिंट पैक के डाइरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा भी मौजूद थे।
युपी के लिए फक्र है की Cm योगी के प्रदेश में मल्टीनेशनल कंपनी यहाँ के उद्योगपतियो और बिज़नेस मैन को अहमियत दे रही है।
वफ़ा अब्बास ने कहा की हम शुक्र अदा करते हैं ईश्वर का जिसने ये शरफ़ बख्शा, और शुक्रगुज़ार है हेडलबर्ग का जिसने यूपी और खासकर लखनऊ को इस नेक काम के लिए अम्बर प्रेस को चुना।
प्रिंटिंग अकादमी समेत हज़ारो लोगो ने भी मुबारकबाद दी है।