
(रंग संसार) क्यों बदला जा रहा है ‘लवरात्रि’ का नाम
बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘लवरात्रि’ का नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं। सलमान ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अनेक हिंदूवादी संगठनों को इस नाम पर आपत्ति है और विश्व हिंदू परिषद ने तो साफ कह दिया है कि इस नाम से फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे। संभवत: सलमान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध से सबक लेते हुए ही यह कदम उठाने पर विचार किया है। गौरतलब है कि लीला भंसाली को देश भर के राजपूतों के विरोध के चलते अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ का नाम ‘पद्मावत’ करना पड़ा था। जहां तक लवरात्रि का सवाल है तो सलमान के बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च करने वाली ‘लवरात्रि’ की थीम गुजरात में नवरात्रि के दौरान एक युवा जोड़े के बीच पनपने वाले प्रेम को प्रदर्शित करती है। इसलिए नवरात्रि की तर्ज पर ही फिल्म का नाम लवरात्रि रखा गया है। अब कुछ लोगों का कहना है कि लवरात्रि नाम से त्यौहार का धार्मिक-सांस्कृतिक मर्म आहत होता है, वहीं विहिप ने तो इसका खुलकर विरोध कर दिया है।
कैटरीना ने आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी को बना दिया यादगार
आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी के चर्चे पहले से ही हो रहे थे, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इसमें चार चांद लगाने के लिए दबंग हीरो सलमान खान, कटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन जैसे स्टार्स का परफॉर्म जो होना था। बहरहाल सेरेमनी में कटरीना ने अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने ‘स्वैग से स्वागत’ और ‘धूम 3’ के गाने ‘कमली’ पर डांस करके सभी को अपना दीवाना बना दिया। अब उनके डांस का वही वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कैटरीना ने डांस करते वक्त पीला क्रॉप टॉप और डेनिम पहना हुआ था। कैट के लटके-झटके देख लोग तालियां बजाने पर मजबूर हुए। कैट का डांस परफार्म वैसे भी लोगों को हमेशा से पसंद आता रहा है और जब बात आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी की रही तो फिर खास समय पर उनका खास डांस वाकई यादगार बन गया। यहां उन्होंने शानदार डांस मूव्ज दिखाए। सूत्रों की मानें तो क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस देने के लिए उन्हें सबसे ज्यादा फीस मिली है।