
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे सनकी शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने दिल्ली के वसन्त कुंज में एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया. चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपी 15 अप्रैल को एक महिला के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में जेल गया था, और हाल ही में उसे बेल मिली थी. पुलिस के मुताबिक इस शख्स पर महिलाओं के सामने अश्लील हरकत करने और छेड़छाड़ के करीब 25 केस पहले से ही दर्ज हैं.
ताइक्वांडो ट्रेनर है आरोपी
दिल्ली के छतरपुर में रहने वाले ताइक्वांडो ट्रेनर संदीप चौहान को पुलिस ने महिला से रेप के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि बेल पर जेल से बाहर आया संदीपी 29 मई को एक महिला के घर में जबरदस्ती घुस गया और उसे बंधक बनाकर रेप किया. उसने पीड़िता को मारने की कोशिश भी की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो आरोपी के रूप में संदीप चौहान की पहचान हुई. पीड़िता को जब उसकी तस्वीर दिखाई गई तो उसने भी इसकी पुष्टि की.
News Source : http://zeenews.india.com