मुंबई । बॉलिवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं रणवीर सिंह और जब बात हो इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करने की तो वह कभी भी अपने फैन्स को निराश नहीं करते। उनकी स्टाइलिश फोटोज हमेशा ही लोगों को फैशन गोल देती दिखती हैं। रणवीर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक और तस्वीर शेयर की, जो उनके एक फोटोशूट का हिस्सा है।
इस तस्वीर में वह सुपर कूल और स्टाइलिश दिख रहे हैं। उन्होंने रॉयल ब्लू कलर की जैकेट पहनी हुई है और ग्लेयर्स लगाए हैं। उन्होंने बालों को एक शॉर्ट पोनी टेल में बांधा हुआ है। उनकी इस तस्वीर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। महज कुछ घंटों में ही यह कूल फोटो लाखों लाइक्स बटोर चुकी है।
बता दें कि, रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर संग्राम भालेराव नाम के पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। उनके साथ सारा अली खान मुख्य किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म ‘सिंबा’ के लिए बॉडी को किस तरह से ट्रांसफॉर्म किया है, ताकि वह किरदार को रफ एंड टफ लुक दे सकें। फिल्म का एक शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है।
इसके साथ ही रणवीर दीपिका पादुकोण के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में हैं। माना जा रहा है कि इस साल नवंबर में यह कपल शादी कर लेगा। इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। ड्रीम वेडिंग के लिए इन लव बर्ड्स ने इटली के लेक कोमो, लोम्बार्डी को चुना है, जो अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है।
