मुंबई : अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा, ‘मुझे मीम्स काफी पसंद हैं और मेरे ऊपर बने मीम्स काफी मजेदार हैं। लेकिन हां, मुझे बहुत ज्यादा अटेंशन मिल रहा है जिसकी मुझे आदत नहीं रही है। इसके अलावा मुझे वह विडियो भी काफी पसंद आया जो स्ट्रीमिंग सर्विस ने तैयार किया है।
मुझे लगता है कि वह विडियो काफी फनी है।’ इनदिनों राधिका आप्टे अपनी ऐक्टिंग के लिए नहीं बल्कि ऐक्टिंग के साथ-साथ इंटरनेट पर उन पर वायरल हो मीम्स के लिए भी चर्चा में हैं।
हालांकि यह भी एक ट्रोल का तरीका है लेकिन राधिका ने इसका बुरा नहीं माना है और अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आर्ट फिल्मों की हीरोइन से इंटरनेट सेंसेशन बनने के बारे में जब राधिका से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि यह कोई बदलाव है
क्योंकि मैं हर तरह का काम करती हूं। मैंने खुद को सीमित नहीं किया है, इसलिए मुझे जहां बेहतर काम मिलेगा, वहां काम करूंगी।’ मैं बड़े बजट की फिल्में, शॉर्ट फिल्म, कमर्शल फिल्म, डिजिटल प्लैटफॉर्म के लिए फिल्म, टेलिविजन और थिएटर सबकुछ करूंगी।