तहलका टुडे टीम
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बासगांव मे चल रहे बांध मरम्मत एंव स्पर के निर्माण कार्यो का अचानक जायजा लेने के लिए उत्तर पड़े,हेलीपैड पर क्षेत्रीय विधायक सतीश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी की अगवानी कर स्वागत किया।उन्होने जिम्मेदार अधिकारियो को आगामी 15 दिनो मे सभी कार्य पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को हेलीकाप्टर के द्वारा दरियाबाद विधान क्षेत्र के अन्तर्गत बांस गांव पंहुचे।मुख्यमंत्री श्री योगी ने बांध पर 28 करोड़ रुपयो की लागत से चल रहे मरम्मत कार्य व स्पर निर्माण कार्य को देखा।
उन्हे गोंडा के अधिशाषी अभियंता बाढ़ विश्वनाथ शुक्ला ने नदी के पास लगाये गये नदी के बहाव व घुमावदार कटाव के बारे मे दर्शाते हुए नक्से से मुख्यमंत्री को उसके बारे मे अवगत कराया।उन्हें बताया कि नदी कैसे घूम कर कटाव करती है।
पांच स्परो के निर्माण कार्यो की प्रगति भी बताई गई।
मुख्यमंत्री ने बांध के करीब पानी न आ सके और निर्माण कार्य प्रभावित न हो इसके लिये प्रबन्ध करने को कहा।
उतरने से पहले सीएम ने हवाई सर्वेक्षण भी किया।
आरके सिंह प्रमुख अभियन्ता से मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की तकनीकी जानकारी सहित आसपास के कितनी एरिया को इससे फायदा होगा यह भी जाना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरियाबाद विधान सभा के बांस गांव मे कटे उक्त बांध की मरम्मत व स्पर निर्माण हेतु विधायक सतीश शर्मा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया था।जिस पर काम शुरू हो सका है।
मुख्यमंत्री के आने से उमड़ा प्रशासनिक अमला,अधिकारियो की उड़ी हवाइयां
पहले सीएम को हवाई सर्वेक्षण करना था किंतु अचानक उनके उतरने के बदले प्रोग्राम से अधिकारी सांसत मे दिखाई पडे।
देखते देखते पुलिस फोर्स भारी संख्या में पँहुच गई और हेली पैड से लेकर बांध तक पुलिस ही पुलिस दिखाई देने लगी।
जल संसाधन मंत्री महेंद्र सिंह बाई कार से पहले ही पँहुच गये थे।
सांसद गोंडा ब्रजभूषण सिंह,विधायक अजय प्रताप लल्ला भैया,सतीश शर्मा अध्यक्ष टाउन एरिया टिकैतनगर जगदीश गुप्ता,गोंडा जिले के डीएम एसपी व बाराबंकी के डीएमआदर्श कुमार ,एसपी अरविंद चतुर्वेदी, सीडीओ मेघा रूपम,उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर,रामसनेहीघाट भी मौजूद रहे।
सीएम के हेलीकॉप्टर को देखने भारी भीड़ उमड़ी।