तहलका टुडे टीम /उमेश श्रीवास्तव
बाराबंकी-प्रदेश की राजधानी से सटे बाराबंकी में भू माफिया कृषि भूमि की ज़मीन पर प्लाटिंग फ़र्ज़ी रेरा में रजिस्ट्रेशन कराए,और जिला पंचायत से नक्शा पास कराये लोगो को धोखा देकर बेवकूफ बनाने में लगे,आज ज़िला पंचायत के तीसरे चरण के सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है,ज़िला पंचायत अध्य्क्ष अशोक सिंह ने कई बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति कर हड़कम्प मचा दिया है
मानचित्र प्रभारी जिला पंचायत बाराबंकी राजीव पाण्डेय ने बताया कई कम्पनी का नम्बर ऑनलाइन चेक किया गया जो गलत पाया गया।
जिला पंचायत द्वारा तीसरे चरण का सर्वे आज पूरा हुआ जिसमे अयोध्या रोड स्थित वीकैप ग्रुप, सत्यमा ग्रुप, जीबीआर सिटी, रूपाली, एपी डेवलपर, पार्क अवेन्यू, देवा रोड- समीर ग्रुप ऑफ़ प्रॉपर्टीज, पेंटा सिटी, रैन बसेरा,सिलिकॉन ग्रीन सिटी, रुद्रासिटी टिकरापट्टी, ड्रीम्ज ग्रुप प्रोपराइटर जलालुद्दीन, मातृ भूमि सिटी, कागज पर सैकड़ो बीघे प्लानिंग की गई थी मौके हवाई महल था, 143,रेरा नम्बर और बिना जिला पंचायत के मानचित्र पास करवाए ये गोरखधंधा चल रहा है।
देवा रोड स्थित सरल आवासीय योजना रुदाक्ष और सैनिक बिहार (डी पी एस) में रेरा का एजेन्ट रजिस्ट्रेशन नम्बर को प्लानिंग का रजिस्ट्रेशन नम्बर बता कर प्लाटिंग की जा रही है
बहुत से लोग ईमानदारी से प्लान पास कराने के लिए भी आ रहे है।लेकिन कुछ बिल्डर आंखों में धूल झांकने में लगे है।
ज़िला पंचायत अध्यक्ष के तरफ से कई fir दर्ज करने की संस्तुति की है।
ज़िला अध्य्क्ष अशोक सिंह ने अपील की है कि बाराबंकी मे कही भी जमीन ले आउट सत्यापन कार्यालय मे आ कर जरूर करवा ले और देख ले मानचित्र पास है की नही।