
तहलका टुडे टीम
यूपी में जहरीली शराब ने फिर कहर मचाया है। बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने देशी शराब के ठेके से शराब लेकर पी थी, लेकिन ठेकेवाले ने उन्हें मिलावटी शराब दे दी। शराब पीने के बाद अचानक इन लोगों को दिखना बंद हो गया और इनमें से 12 की मंगलवार सुबह तक जान चली गई। इस दर्दनाक घटना से कई घरों में तो लाशों को कंधा देने वाला भी कोई नहीं बचा। हालांकि प्रशासन ने अभी तक आठ लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। वहीं सीएम ने पूरे मामले में दुख व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिला आबकारी अधिकारी बाराबंकी सस्पेड,आबकारी के 5 हेड कांस्टेबल और 5 सिपाही भी सस्पेंड, सीओ,इंस्पेक्टर और हल्का को भी किया गया सस्पेंड किया
यह घटना जिले के रामनगर थानाक्षेत्र के रानीगंज की है। यहां पर दानवीर सिंह की एक देशी शराब की दुकान है। इसी दुकान से सोमवार रात आसपास गांव के कई लोगों ने शराब लेकर पी। शराब पीने के बाद उन लोगों को दिखना बंद हो गया। कई की घर पर मौत हो गई तो कई को अस्पताल ले जाया गया। अभी भी लगभग एक दर्जन लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि इसी साल फरवरी में सहारनपुर और आसपास के इलाकों में जहरीली शराब ने करीब 50 लोगों की जान ले ली थी।