
तहलका टुडे टीम
मौका था जैदपुर बाराबंकी में बीजेपी की एक जनसभा का यहाँ आये विकलांगो गरीबो और किसानों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो को जब सांसद प्रियंका सिंह रावत खुद माला डाल कर अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित करने लगी, आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे थे,सम्मान पाकर लोगोो केे मुुुह सेे दुआएं निकल रही थी
आमतौर पर नेताओ को ही फूल माला से अवाम लाद देती है ।गरीब और विकलांग की कौन परवाह करता हैं।लेकिन विधानसभा जैदपुर के खचम खच भरे दशहराबाग़ मैदान में किसान, मजदूर, नौजवान जागरूकता सम्मेलन एवं समरसता भोज का कार्यक्रम में आज का नज़ारा कुछ चौकाने वाला था।यहाँ सांसद प्रियंका ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की 5 वर्ष की उपलब्धियों के साथ गरीबो किसान, मजदूर के लिए किये गये महत्वपूर्ण फैसलो और कल्याणकारी योजनाओं का पैगाम जन जन तक पहुँचाया।वही पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की।
बाराबंकी से सांसद का काफिला सैकड़ो गाड़ियो के साथ कार्यक्रम पर पहुँचा।
शिवस्वामी वर्मा के नेतृत्व में बाराबंकी नगर के छात्रावास के निकट लगभग 250 मोटर साइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने अगुवानी करते हुए भाजपा जिन्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे।
कार्यक्रम से पूर्व कई स्थानो पर सांसद का जोरदार स्वागत किया गया।
सांसद ने कार्यक्रम में आए लोगो का आभार व्यक्त करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आप सभी के आर्शीवाद से केन्द्र में दी गई बहुमत की सरकार ने हर वर्ग की उम्मीदो पर खरा उतरने की कोशिश की। सरकार ने देश की अखण्डता, शांति व सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कठोर निर्णयों से स्थिरता बनाये रखी तथा सबका साथ-सबका विकास का लक्ष्य लिए हर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु महत्वाकांक्षी योजनाएं लेकर आयी, जिनसे लोगो को अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का सुनहरा मौका दिया गया।
श्रीमती प्रियंका ने आगे कहा कि सरकार किसानो की दोगुनी आय के दृढ़ संकल्पित है, उनसे किसानो को कृषि तकनीकि क्षेत्र में प्रशिक्षण व न्यूनतम लागत मूल्य पर संसाधन उपलब्ध कराकर कृषि उपज को बढ़ाया है तथा किसानो की फसल का अधिकतम समर्थन मूल्य घोषित कर उन्हें आर्थिक रूप से समृद्धिशील बना रही है। सांसद ने सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट की सराहना करते हुए किसानो, मजदूरो व नौजवानो के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं कर सरकार ने स्पष्ट कर दिया गया कि वह
समाज से अमीरी गरीबी का फर्क मिटा कर रहेगी।
उन्होने कहा कि सरकार ने पहल योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं संचाचित कर देश के गरीब परिवारो को बैंक में सीधे सब्सिडी, निःशुल्क बिजली कनेक्शन, 5 लाख रूपये सालाना तक निःशुल्क इलाज, निःशुल्क गैस कनेक्शन, बेघरो को घर व शौचालय देकर विकास की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया गया। वही नोटबंदी व जीएसटी जैसी क्रांतिकारी निर्णयों से देश में असमानता को खत्म कर भ्रष्टाचार पर शिंकजा कसते हुए हजारो करोड़ो रूपये का राजस्व जमा कराया गया, जो अब देश की बेहतरी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा किसानो का कर्ज माफ कर कृषको को समाज में सम्मान देकर आर्थिक बोझ से छुटकारा दिलाया। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा द्वारा हालहीं में जारी बजट में किसानो, मजदूरो, नौजवानो, सरकारी एवं अर्द्धसरकारी कर्मचारियों सहित सभी वर्गा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है सरकार ने देश की सुरक्षा को प्राथकिता देते हुए अब तक का ऐहिसिक बजट 3 लाख करोड़ रूपये आंवटित किये है। यही नही सरकार ने असंगठित मजदूर जिनकी उम्र 60 वर्ष है, के लिए पोषण के लिए बड़ कदम उठाते हुए 3000 मासिक पेंशन का ऐलान किया तो 20 बीघा खेती वालो तक के छोटे किसानो को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये खातो में देने घोषणा की है, जो शीघ्र फलित नजर आ रहा है। जिसका लाभ सीधे गरीब व्यक्तियों को मिलेगा आप को मिलेगा। यह सब केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है, उन्होने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में देश 50 साल पीछे चला गया है, उनके शासनकाल में केवल घोटालो व व्यक्ति विशेष द्वारा कौड़ियो के भाव ली गयी जमीनो की खबरे सुनने को मिलती थी। उन्होने किसानो को केवल अपमानित कर छला है। उत्साहित भीड़ को देखते हुए सांसद ने प्रदेश में बुआ व बबुआ के गठबंधन को केवल निज स्वार्थ व अस्तित्व की रक्षा मात्र एक विकल्प करार दिया। जिस पर कुर्सियो पर बैठी जनता ने तैया से अपना समर्थन दिया।
कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता अम्बरीष रावत द्वारा किया गया, जबकि मंच का संचालन डॉ पवन कुमार वर्मा, वाहन प्रमुख संग्राम सिंह वर्मा, बाइक रैली संयोजक प्रमोद गोस्वामी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विनीत वर्मा मण्डल अध्यक्ष, हरिमोहन शुक्ल मण्डल उपाध्यक्ष, परिपूर्णानन्द वर्मा, रामकेवल मौर्य, अनिल रावत, चन्द्र प्रकाश राजवंशी, जगमोहन पूर्व प्रधान, अविरल रावत, राम किशोर वर्मा, डॉ वेद राम वर्मा, डॉ0 पी0पी0 राज, रिंकू प्रधान सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के बीच मंच पर उपस्थित लोगो ने सांसद का बड़ी सी माला लेकर भव्य स्वागत कार्यक्रम किया गया। इस बीच सांसद ने हालही में पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निन्दा करते हुए अक्षम्य अपराध बताते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की। उन्होने हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वक्तव्य की सराहना की, जिसमें उन्होने सैनिको को खुली छूट देने की बात कही गई है।