लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज में तब्दीली आने की संभावना है। बुधवार दोपहर बाद से मौसम में बदलाव आ सकता है। बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं मामूली बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि बारिश नहीं होगी। शनिवार तक कमोवेश यही हाल रह सकता है फिर मौसम साफ हो जाएगा। इसकी वजह पहाड़ी इलाकों में विकसित हुआ पश्चिमी विक्षोभ व राजस्थान के निकट बना चक्रवाती दबाव है।
गौरतलब है कि दिन व रात के तापमान में काफी अंतर आ जा रहा है। दिन ढलने के बाद तापमान में तेजी से कमी आती है, जबकि दिन में लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को भी दिन में खासी गर्मी रही। वहीं आने वाले एक-दो दिन कुछ राहत भरे हो सकते हैं।
नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को दोपहर बाद मौसम में तब्दीली आएगी। विभाग के मौसम विज्ञानी अमरनाथ मिश्र के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसका असर बुधवार को दोपहर बाद से होगा। गुरुवार बादल छाने के साथ कहीं-कहीं मामूली बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। शुक्रवार दोपहर बाद विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा।